29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने IPO से पहले 360 वन को शेयर बेचकर 126 करोड़ जुटाए”

Fast Newsब्रिगेड होटल वेंचर्स ने IPO से पहले 360 वन को शेयर बेचकर 126 करोड़ जुटाए”

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने अपने पहले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 360 वन अल्टरनेटिव्स एसेट मैनेजमेंट को शेयर बेचकर 126 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने ‘‘ आईपीओ पूर्व निर्गम में 126 करोड़ रुपये जुटाए हैं।’’

ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (360 वन) को 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.4 करोड़ शेयर जारी किए। यह लेनदेन कंपनी की पूर्व-प्रस्ताव शेयर पूंजी का 4.74 प्रतिशत है।

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 900 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इससे हासिल राशि में से कंपनी करीब 480 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 107 करोड़ रुपये जमीन खरीदने में करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए रखा जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles