29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

दिल्ली: मंजीत महल के भतीजे की हत्या में शामिल नंदू गिरोह के दो शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार”

Fast Newsदिल्ली: मंजीत महल के भतीजे की हत्या में शामिल नंदू गिरोह के दो शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार”

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या के मामले में कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के दो शार्पशूटरों को शुक्रवार तड़के रोहिणी सेक्टर 34 के पास एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।

दीपक की उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना इलाके में उसकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उसकी बेटी भी घायल हो गई थी।

हरियाणा के हिसार निवासी गैंगस्टर सोमबीर उर्फ ​​चीनू और चंडीगढ़ के भास्कर कॉलोनी निवासी विजय को मुठभेड़ के बाद तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने चार राउंड गोलियां चलाईं। दोनों के पैरों में गोली लगी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘उनकी गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर अपराध शाखा की टीम ने मुनक नहर के पास रोहिणी इलाके में जाल बिछाया। आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद दोनों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। गोली लगने से वे घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।’

उन्होंने कहा, ‘दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।’

पुलिस के अनुसार, बवाना की घटना में सोमबीर ही वह व्यक्ति था जिसने दीपक पर गोली चलाई थी, जबकि विजय नामक हिस्ट्रीशीटर ने उसे तथा गिरोह के अन्य सदस्यों को शरण देने तथा रसद सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पुलिस ने सोमबीर और विजय के पास से दो देसी पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles