31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

दिल्ली: व्यक्ति के साथ ऑनलाइन निजी जानकारी साझा करने पर महिला को तेजाब हमले की धमकी

Newsदिल्ली: व्यक्ति के साथ ऑनलाइन निजी जानकारी साझा करने पर महिला को तेजाब हमले की धमकी

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से मेलजोल के बाद उसे अपनी निजी तस्वीरें साझा करना एक महिला के लिए भारी पड़ गया क्योंकि उसे कई प्रकार की प्रताड़नाएं सहनी पड़ीं जिनमें तेजाब से हमले की धमकी शामिल है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महिला को परेशान करने के आरोप में विस्तृत जांच के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक 37 वर्षीय हिमांशु अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

अरोड़ा विवाहित है और उसका परिवार शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में सेनेटरी का व्यवसाय चलाता है।

पुलिस ने बताया कि महिला की अरोड़ा से 2021 में सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर मुलाकात हुई और वे दोस्त बन गए। पुलिस ने कहा, ‘समय गुजरने पर भावनात्मक रूप से नजदीकी बनाने के बहाने, आरोपी ने पीड़िता को निजी सामग्री साझा करने के लिए मजबूर किया, जिसका इस्तेमाल बाद में उसे (महिला को) ब्लैकमेल करने के लिए किया।’

अरोड़ा ने उसकी तस्वीरों का उपयोग करके कई फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाए और इन पहचानों का उपयोग करके उसका यौन उत्पीड़न किया तथा उससे जबरन वसूली की।

जब परेशान महिला ने अरोड़ा से इस बारे में पूछा तो उसने दावा किया कि लैपटॉप तकनीशियन ने उसकी मशीन की मरम्मत करते समय उसका डेटा चुरा लिया होगा। हालांकि उसने उत्पीड़न करना जारी रखा।

पुलिस ने कहा, ‘उससे पैसे की मांग की गई, जिसमें एक लाख रुपये की जबरन वसूली का प्रयास, वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए मजबूर करना तथा तेजाब से हमले एवं अपहरण से लेकर फर्जी प्राथमिकी नोटिस और हत्या के मामले के दावों सहित मनगढ़ंत कानूनी आरोप लगाने की धमकियां शामिल थीं।’

मामला 28 मई को दर्ज किया गया और उसके बाद तकनीकी निगरानी और डिजिटल विश्लेषण से पता चला कि पीड़िता को परेशान करने के लिए नौ फर्जी ‘इंस्टाग्राम’ प्रोफाइल और एक जीमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था।

अरोड़ा को 29 मई को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने ब्लैकमेल और यौन शोषण करने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles