31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल लातविया पहुंचा

Newsआतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल लातविया पहुंचा

रीगा (लातविया), 30 मई (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने संबंधी भारत की दृढ़ नीति से अवगत कराने के लिए लातविया पहुंचा है।

बृहस्पतिवार को रीगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत लातविया में भारतीय राजदूत नम्रता एस. कुमार ने किया।

रीगा स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शुक्रवार को राजदूत नम्रता ने भारत-लातविया संबंधों और बाल्टिक, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र में लातविया की भूमिका पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि यूनान से यहां पहुंचा प्रतिनिधिमंडल लातविया गणराज्य की संसद ‘सईमा’ के सदस्यों, विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों, शिक्षाविदों और अन्य हितधारकों से मुलाकात करेगा।

यह समूह उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक आतंकवाद पर अपने रुख से अवगत कराने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों के दौरे पर भेजा है।

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

कनिमोई के अलावा इस समूह में समाजवादी पार्टी के राजीव कुमार राय, भाजपा के बृजेश चौटा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रेम चंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक मित्तल और यूरोपीय संघ तथा नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस हमले के बाद भारत ने छह-सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।

भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles