29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

मथुरा: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सिपाही, तत्काल निलंबन

Fast Newsमथुरा: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सिपाही, तत्काल निलंबन

मथुरा (उप्र), चार जुलाई (भाषा) मथुरा में भ्रष्टाचार रोधी दल ने गोविंद नगर थाने में तैनात एक सिपाही को ई-रिक्शा चालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद निलंबित किए गए सिपाही के खिलाफ फरह थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही शुभम चौहान के विरुद्ध गोविंद नगर निवासी ई-रिक्शा चालक संजू ठाकुर ने भ्रष्टाचार रोधी दल से शिकायत की थी जिसमें आरोप लगाया गया कि चौहान गोविंद नगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने के लिए उसे हर महीने 20 हजार रुपये देने की मांग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि बाद में उसने एकमुश्त 50 हजार रुपये देकर रिक्शा चलाने की अनुमति देने को कहा और ऐसा न करने पर ई-रिक्शा न चलाने देने की धमकी दी।

सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार रोधी टीम ने ई-रिक्शा चालक को रसायन लगे नोट सिपाही को देने कहा और उसे बृहस्पतिवार को थाने के पीछे बुलाकर वे नोट सौंप दिए।

उन्होंने बताया कि जैसे ही आरोपी ने रकम हाथ में पकड़ी तो आसपास छिपे भ्रष्टाचार रोधी दल के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही को पकड़ कर फरह थाने लाया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सिपाही शुभम चौहान की गिरफ्तारी के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के भी आदेश दिये गये हैं।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles