29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

भारतीय सेना के लिए SMPP का बड़ा सौदा: 300 करोड़ में बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट की डिलीवरी”

Fast Newsभारतीय सेना के लिए SMPP का बड़ा सौदा: 300 करोड़ में बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट की डिलीवरी”

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) रक्षा उपकरण विनिर्माता कंपनी एसएमपीपी लिमिटेड को भारतीय सेना से 300 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।

एसएमपीपी ने बयान में कहा कि इस ठेके के तहत कंपनी आपात प्रावधान के तहत भारतीय सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट और उन्नत बैलिस्टिक हेलमेट की आपूर्ति करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ एसएमपीपी भारतीय सेना को 27,700 बुलेटप्रूफ जैकेट और 11,700 उन्नत बैलिस्टिक हेलमेट की आपूर्ति करेगी। यह ठेका 300 करोड़ रुपये से अधिक का है।’’

एसएमपीपी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कंसल ने कहा, ‘‘ एसएमपीपी भारत में व्यक्तिगत सुरक्षा बाजार में 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी (1लैटिस रिपोर्ट के अनुसार) के साथ अग्रणी रहा है, जो अनुसंधान एवं विकास पर इसके अत्यधिक ध्यान के कारण संभव हो पाया है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले ही 17 से अधिक पेटेंट दाखिल किए हैं और 10 पेटेंट दिए जा चुके हैं।

एसएमपीपी रक्षा उपकरणों का स्वदेशी विनिर्माता है। इसकी पलवल (हरियाणा) में एक विनिर्माण सुविधा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles