हैदराबाद, चार जुलाई (भाषा) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद, इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) परितोष पंकज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में वह व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया था। शुक्रवार सुबह तक 22 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी था।
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि जिस वक्त दुर्घटना हुई, उस वक्त संयंत्र में 143 लोग काम कर रहे थे और उनमें से 61 सुरक्षित हैं। इसमें बताया गया कि 12 कर्मचारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि नौ लोग अब भी लापता हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस त्रासदी में मारे गए 31 श्रमिकों की शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
विस्फोट के कारणों का पता लगाने और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों की एक समिति ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल का दौरा किया।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा