29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल से फ्रांस आने-जाने वाली उड़ानें बाधित

Newsहवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल से फ्रांस आने-जाने वाली उड़ानें बाधित

पेरिस, चार जुलाई (एपी) फ्रांस के हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल के कारण पेरिस के सभी हवाई अड्डों पर शुक्रवार को लगभग 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा हुई।

हवाई यातायात नियंत्रक बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

हड़ताल होने से फ्रांस के आसपास के हवाई अड्डों पर बृहस्पतिवार को भी उड़ानें प्रभावित हुईं लेकिन शुक्रवार को यह समस्या और बढ़ गयी।

राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमानन कंपनियों से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल, ओरली एवं ब्यूवैस हवाई अड्डों पर शुक्रवार को 40 प्रतिशत उड़ानें, नाइस में करीब 50 फीसदी उड़ानें और मार्सिले, ल्योन व कुछ अन्य शहरों में 30 प्रतिशत उड़ानें रद्द करने को कहा।

बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि फ्रांस के सभी हवाई अड्डों पर उड़ानों में लंबी देरी होने एवं व्यवधान की आशंका है।

एपी जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles