भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा) ओडिशा सरकार ने मौसम संबंधी जानकारी की सुलभता बढ़ाने के उद्देश्य से एक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए ‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग ने मौसम सूचना नेटवर्क डेटा प्रणाली (विंड्स) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए स्काईमेट के साथ बृहस्पतिवार को एक समझौता किया।
उपमुख्यमंत्री और कृषि विभाग के प्रभारी के वी सिंह देव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी की सुलभता तथा कृषि, बीमा और आपदा प्रबंधन क्षेत्रों में जोखिम प्रबंधन को बढ़ाना है।
सिंह देव ने कहा कि समझौते के तहत, समय पर और सटीक मौसम संबंधी जानकारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में रणनीतिक स्थानों पर स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) और स्वचालित वर्षामापी (एआरजी) स्थापित किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘बेहतर फसल योजना, जोखिम आकलन और उपज संबंधी भविष्यवाणी के लिए मौसम का सटीक डेटा उपलब्ध होने से किसानों की दक्षता बढ़ेगी।’
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के कार्यान्वयन को मजबूत करने के उद्देश्य से विंड्स परियोजना शुरू की है।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी