30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

पंजाब : अमृतसर में सेवानिवृत्त डीएसपी ने परिवार के सदस्यों पर चलाई गोलियां, बेटे की मौत

Newsपंजाब : अमृतसर में सेवानिवृत्त डीएसपी ने परिवार के सदस्यों पर चलाई गोलियां, बेटे की मौत

अमृतसर, चार जुलाई (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने शुक्रवार को अपने परिवार के सदस्यों पर गोलियां चलाई। घटना में बेटे की मौत हो गई और उनकी पत्नी व बहू घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना एक थाने के निकट हुई। पुलिस ने बताया कि मजीठा रोड स्थित एक चौकी पर मौजूद पुलिस दल ने आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई और उसकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली गयी।

सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ भोला ने बताया कि पूर्व अधिकारी ने दो शादियां की थीं और उसका अपनी पहली पत्नी के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था।

भोला ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चलाई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली लगने से आरोपी के 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles