ईटानगर, चार जुलाई (भाषा) भारतीय वायुसेना की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश में कामले जिले के रिग्यू गांव में दो बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि ये बम 26 मई को भारतीय वायुसेना के डोलम फायरिंग रेंज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पड़े मिले थे।
डोलुंगमुख उप-मंडल अधिकारी नबाम तरंग ने बताया कि प्रशासन ने जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है तथा संबंधित रक्षा अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक अभियान चलाया।
तरंग ने कहा, ‘‘स्थिति को पूरी सावधानी और दक्षता के साथ संभाला गया।’’
भाषा शोभना देवेंद्र
देवेंद्र