नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में 13 लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में शिकायतकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सुभाष चंद (22) एक कारोबारी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता है और वह इस साजिश का मास्टरमाइंड था।
अधिकारी ने बताया, ‘उसने कथित तौर पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी अपने दोस्त विजयपाल (26) के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची और नकदी लूटकर भाग गया।’
अधिकारी ने आगे बताया कि मामले की सूचना बृहस्पतिवार को तब मिली जब सुभाष ने पुलिस को फोन कर दावा किया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद उससे 13 लाख रुपये लूट लिए गए।
सुभाष ने पुलिस को बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात लोगों ने फ्लाईओवर पर उस पर चाकू से हमला किया और पैसे लूटकर भाग गए।
एक टीम गठित की गई और जांच के दौरान टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि या सुभाष का पीछा करते हुए कोई वाहन नहीं मिला।
इसके अलावा, पुलिस ने पाया कि उसकी चोटें सतही थीं और चाकू के हमले से होने वाली सामान्य चोटों की तरह नहीं थीं।
उन्होंने बताया, ‘पूछताछ करने पर सुभाष ने कबूल किया कि उसने लूट की पूरी साजिश रची थी। उसने राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर विजयपाल को नकदी सौंपने और बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना की झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की।’
पुलिस ने बताया कि सुभाष जुए में 30 लाख रुपए हार गया था और उस पर यह रकम चुकाने का आर्थिक दबाव था। अपने नुकसान की भरपाई के लिए उसने अपनी कंपनी के खाते से 13 लाख रुपए निकाले और विजयपाल को दे दिए।
उन्होंने बताया क विजयपाल बाइक टैक्सी से भाग गया और बाद में बस में सवार होकर हरियाणा में अपने पैतृक गांव चला गया।
टीम को तुरंत महेंद्रगढ़ भेजा गया, जहां उन्होंने विजयपाल के आवास से पूरी रकम बरामद कर ली।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा