श्रीनगर, चार जुलाई (भाषा) अमरनाथ यात्रा के शेषनाग आधार शिविर में उत्तर प्रदेश के एक तीर्थयात्री की अचानक बेहोश होकर गिर जाने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी दिलीप श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दिलीप श्रीवास्तव तीर्थयात्रा के दूसरे दिन शेषनाग आधार शिविर में अचानक बेहोश हो गए।
उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव को तत्काल शेषनाग आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश