30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के नये कोच के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू

Newsभारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के नये कोच के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष टीम के नये मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है ।

स्पेन के मानोलो मारकेज के जाने के बाद नये कोच की तलाश शुरू की गई । मारकेज ने एआईएफएफ के साथ आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया । वह पिछले साल ही टीम से जुड़े थे ।

एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगी और सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिये जवाबदेह होगा ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ मुख्य कोच राष्ट्रीय टीम विभाग, राष्ट्रीय टीम निदेशक और तकनीकी निदेशक के साथ मिलकर काम करेगा ।’’

इसके लिये युवा और सीनियर स्तर पर दस से 15 साल कोचिंग का अनुभव जरूरी है ।

लचीले, कुशल और संसाधन संपन्न होने की सामान्य आवश्यकताओं के अलावा एआईएफएफ यह भी चाहता है कि अगले कोच को संबंधों के प्रबंधन में अच्छा अनुभव हो, जरूरतों को समझने, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और मीडिया और प्रायोजकों सहित एआईएफएफ भागीदारों के साथ काम करने का अनुभव हो।

भाषा मोना नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles