नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईएलसीआईएनए) ने अपने डिजिटल मंच से आईटीआई, डिप्लोमा और कुशल प्रतिभाओं के लिए देश का पहला विशेष नौकरी पोर्टल जस्टजॉब को एकीकृत करने के उद्देश्य से विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
विजन इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य ईएलसीआईएनए के सदस्य संगठनों को जस्टजॉब पोर्टल के माध्यम से नौकरी के लिए तैयार उम्मीदवारों तक पहुंच को सुगम बनाकर उद्योग की मांग और कुशल कार्यबल की आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटना है।
यह रणनीतिक एकीकरण भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिवेश को कुशल कार्यबल से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विजन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक कुमार ने कहा, “यह साझेदारी प्रतिभा को अवसर से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हम भारत के इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को कुशल कार्यबल तैयार करने में सहयोग देने के लिए उत्साहित हैं।”
यह समझौता उद्योग संगठन ईएलसीआईएनए के महासचिव राजू गोयल, निदेशक योगेश अदालतवाले और विजन इंडिया के कारोबार प्रमुख राजीव सिंह की उपस्थिति में हुआ।
भाषा
अनुराग रमण
रमण