31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

आईनॉक्स विंड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में पांच गुना होकर 190 करोड़ रुपये

Newsआईनॉक्स विंड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में पांच गुना होकर 190 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) आईनॉक्स विंड लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में पांच गुना होकर 190.34 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 38.74 करोड़ रुपये रहा था।

आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आय पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 1,310.65 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 569.04 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 437.62 करोड़ रुपये रहा जबकि 2023-24 में कंपनी को 48.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

आईनॉक्स जीएफएल समूह के कार्यकारी निदेशक देवांश जैन ने कहा, “आईनॉक्स विंड ने लगातार मजबूत नतीजे पेश करते हुए अब तक का अपना अबतक का सर्वाधिक तिमाही लाभ दर्ज किया है। मैं यह भी घोषणा करता हूं कि एनसीएलटी ने आईनॉक्स विंड एनर्जी और आईनॉक्स विंड के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है, जो आईनॉक्स विंड के बही-खाते को और मजबूत बनाती है।”

कंपनी ने निदेशक मंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में संजीव अग्रवाल की नियुक्ति को मंजूरी दी, जिन्हें एक जून, 2025 से कंपनी के ‘प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक’ के रूप में भी नामित किया जाएगा।

अग्रवाल, मौजूदा सीईओ कैलाश लाल ताराचंदानी का स्थान लेंगे, जिन्हें आईनॉक्सजीएफएल समूह के समूह सीईओ – नवीकरणीय कारोबार के पद पर पदोन्नत किया गया है। वह कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक का हिस्सा बने रहेंगे।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles