31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

मिजोरम: भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत

Newsमिजोरम: भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत

आइजोल, 30 मई (भाषा) मिजोरम के आइजोल जिले में भारी बारिश के कारण मजदूरों के शिविर पर दीवार गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे आइजोल के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्थित थुआम्पुई इलाके में हुई। जिस दौरान शिविर पर दीवार गिरी तब वहां दोनों लोग ठहरे हुए थे।

उन्होंने बताया, “दीवार गिरने के बाद दोनों व्यक्ति मलबे में दब गए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को पास के ‘ग्रीनवुड’ अस्पताल ले जाया गया।”

राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और चट्टानें गिरने से जिलों को जोड़ने वाले कई मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए।

बुलेटिन के मुताबिक, असम और मणिपुर की सीमा से सटे आइजोल जिले के मौचर गांव व आइजोल के पश्चिमी बाहरी इलाके में रंगवामुअल में बारिश के कारण जमीन धंसने और दीवार के ढहने से कम से कम दो घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य के पूर्वी हिस्से में चम्फाई के बेथेल वेंग इलाके में भी एक घर भूस्खलन में ढह गया।

पुलिस के अनुसार, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने बताया कि पश्चिमी मिजोरम के मामित जिले में भूस्खलन और तेज हवा के कारण दो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

भारी बारिश के कारण सैतुआल जिले को छोड़कर राज्य के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहे।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles