नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में सूचीबद्ध मेकमाईट्रिप ने चीन स्थित ट्रिप डॉट कॉम के 3.4 करोड़ से अधिक श्रेणी बी शेयरों की पुनर्खरीद पूरी कर ली है।
इससे यात्रा बुकिंग मंच में ट्रिप डॉट कॉम की मतदान अधिकार 45.34 प्रतिशत से घटकर 16.90 प्रतिशत हो गई है।
गुरुग्राम मुख्यालय वाली मेकमाईट्रिप ने अमेरिकी शेयर बाजार को बताया कि पुनर्खरीद पूरी होने के बाद ट्रिप डॉट कॉम के तीन नामित निदेशकों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ बोर्ड में ट्रिप डॉट कॉम के नामित निदेशकों की संख्या पहले के पांच निदेशकों से घटकर दो निदेशक रह गई है।
मेकमाईट्रिप के निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।
यह कदम हाल ही में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बाद पाकिस्तान के समर्थक माने जाने वाले चीन और तुर्की जैसे देशों की कंपनियों और निवेशकों के साथ व्यापारिक संबंधों को कम करने की अपील की पृष्ठभूमि में उठाया गया है।
यात्रा कंपनी ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने मई में मेकमाईट्रिप पर चीनी स्वामित्व का मुद्दा उठाया था और कहा था कि इसके 10 निदेशक मंडल में से पांच का चीन से सीधा संबंध है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण