30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

केसीआर को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया: रामा राव

Newsकेसीआर को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया: रामा राव

हैदराबाद, चार जुलाई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी सेहत को लेकर कोई गंभीर चिंता वाली बात नहीं है। उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राव ने बताया कि चिकित्सकों ने पूर्व मुख्यमंत्री को उनके रक्त शर्करा और शरीर में सोडियम की कमी की निगरानी के लिए कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की सलाह दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। उनकी सभी जरूरी जांच सामान्य हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे हैं।’’

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और बंदी संजय कुमार तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य नेताओं ने राव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

केसीआर (71) को उच्च रक्त शर्करा और शरीर में सोडियम की कमी के बाद बृहस्पतिवार को यहां एक निजी ‘सुपर-स्पेशियलिटी’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यशोदा अस्पताल ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि बीआरएस प्रमुख को सामान्य रूप से कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी और उनकी हालत स्थिर है।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को केसीआर की खैरियत पूछी, उन्हें दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles