26.7 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

खिलाड़ी अपना काम पूरा करने पर फोकस किये हुए हैं: बोबाट

Newsखिलाड़ी अपना काम पूरा करने पर फोकस किये हुए हैं: बोबाट

बेंगलुरू, 30 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने कहा कि टीम का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचना खिलाड़ियों के एकजुट प्रयास का प्रमाण है क्योंकि पूरे सत्र के दौरान कई मैच विजेताओं ने जिम्मेदारी संभाली।

आरसीबी ने बृहस्पतिवार को पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर चौथी दफा आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया और बोबाट ने इस प्रदर्शन का श्रेय टीम के जज्बे को दिया।

बोबाट ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम पूरे सत्र में जिस तरह से खेले, उस पर गर्व है। हमारी टीम ने जिस साहस, संयम और आक्रामक इरादे से चुनौतियों का सामना किया है, वह पूरे सत्र में हमारे सामूहिक जज्बे को दर्शाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां तक ​​पहुंचने के दौरान कुछ अहम उपलब्धियां हासिल की लेकिन यह स्पष्ट रूप से सबसे महत्वपूर्ण है। ’’

रजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी ने 2016 के बाद नौ साल में पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई जिसमें टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने योगदान दिया।

बोबाट ने कहा, ‘‘हमारे पास कई मैच विजेता हैं और सभी को योगदान देते हुए देखना शानदार रहा। लंबे और थकाऊ लीग चरण के बाद प्लेऑफ अपने खेल पर भरोसा करने और उसका आनंद लेने का समय है।

उन्होंने कहा, ‘‘फाइनल शानदार मौका होगा, विशेषकर हमारे प्रशंसकों के लिए और खिलाड़ी इस काम को खत्म करने के लिए केंद्रित और दृढ़ हैं। ’’

फाइनल में आरसीबी का सामना दूसरे क्वालीफायर की विजेता से होगा। दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर के विजेता से होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles