कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी के काफिले पर पूर्वी बर्धमान जिले में हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को सिद्दीकुल्लाह के वाहन पर पत्थरबाजी की और शीशा तोड़ दिया जिससे वह घायल हो गए।
पुलिस ने इस संबंध में स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। जिले में छापेमारी की गई और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमें हमले में इनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के सबूत मिले हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में और भी लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है।
जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय सेवा मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि यह उनकी हत्या करने का प्रयास था।
मोंटेश्वर से विधायक चौधरी ने कहा, ‘‘मैं अब ठीक हूं। आज सुबह (वरिष्ठ नेता) फिरहाद हकीम ने मुझे फोन किया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उन्हें संदेश भेजा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है।
चौधरी ने कहा कि स्थानीय पंचायत प्रधान रफीकुल इस्लाम शेख के नेतृत्व में उनकी पार्टी से जुड़ी भीड़ ने उनके वाहन पर पत्थर फेंके और शीशा तोड़ दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई।
शेख ने कहा कि जब मंत्री उस क्षेत्र से गुजर रहे थे, तब स्थानीय लोगों ने काले झंडे लहराए और यह घटना अचानक घटी।
शेख ने कहा, ‘‘स्थानीय लोग भ्रष्ट मंत्री से परेशान थे। मंत्री ने मोंटेश्वर के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। हम अपनी शिकायतें सुनाना चाहते थे, लेकिन उनके काफिले ने तेजी से निकलने की कोशिश की। इससे उनके वाहन को थोड़ा नुकसान हुआ होगा। वह अब हत्या की कोशिश जैसे झूठे आरोप लगाकर नाटक कर रहे हैं।’’
पुलिस ने काले झंडे दिखाने और मंत्री के काफिले पर पथराव की घटना की पुष्टि की और कहा कि घटना के बाद भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया तथा मंत्री को घटनास्थल से सुरक्षित ले जाया गया।
भाषा योगेश धीरज
धीरज