30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

इंडसइंड बैंक ने चेन्नई में पूर्णतः महिला शाखा का किया उद्घाटन

Newsइंडसइंड बैंक ने चेन्नई में पूर्णतः महिला शाखा का किया उद्घाटन

चेन्नई, चार जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने खुदरा बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए शहर में एक महिला बैंक शाखा का उद्घाटन किया।

बैंक के बयान के अनुसार, वेलप्पनचवडी में सविता डेंटल कॉलेज परिसर में स्थित यह देश में बैंक की यह 12वीं महिला शाखा है।

महिलाओं द्वारा संचालित इस शाखा के उद्घाटन पर इंडसइंड बैंक के प्रमुख (शाखा बैंकिंग एवं गृह बाजार) विनीत धर ने कहा, ‘‘ यह पहल एक समावेशी एवं समतामूलक बैंकिंग परिवेश के निर्माण के हमारे सतत दृष्टिकोण का प्रमाण है।’’

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज के संस्थापक एवं चांसलर एन. एम. वीरयान ने द प्यूपिल सविता इको स्कूल की निदेशक डॉ. सविता और सविता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की निदेशक डॉ. राम्या की उपस्थिति में शाखा का औपचारिक उद्घाटन किया।

विज्ञप्ति के अनुसार 31 मार्च 2025 तक इंडसइंड बैंक दक्षिण भारत में 800 से अधिक शाखाओं का संचालन कर रहा है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles