30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

तेलंगाना फैक्टरी विस्फोट में मारे गए आठ ओडिशावासियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता : माझी

Newsतेलंगाना फैक्टरी विस्फोट में मारे गए आठ ओडिशावासियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता : माझी

भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा)ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को घोषणा की कि तेलंगाना में इस सप्ताह के शुरू में एक फैक्टरी में हुए धमाके में मारे गए आठ उड़िया श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से प्रदान की जाएगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ओडिशा सरकार की एक टीम दुर्घटना स्थल पर मौजूद है, जो राहत और चिकित्सा कार्यों की निगरानी कर रही है।

विस्फोट में मारे गए आठ उड़िया लोगों की पहचान गंजाम के छत्रपुर निवासी राजनाला जगन मोहन, कटक के तिगिरिया के लग्नजीत दुआरी, बालासोर के सिमुलिया निवासी मनोज राउत, जाजपुर के धर्मशाला निवासी डोलगोबिंदा साहू, नबरंगपुर के चैता भद्रा और रमेश गौड़ा, गंजाम के महानदापुर निवासी सिद्धार्थ गौड़ा और प्रशांत महापात्र के रूप में हुई है।

सीएमओ के मुताबिक, हादसे में मारे गए ओडिशा के सभी आठ लोगों के शव को उनके पैतृक स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में 30 जून को हुए धमाके में कुल 38 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles