28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नैसकॉम करेगा ‘यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत; प्रौद्योगिकी, नवाचार संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

Newsनैसकॉम करेगा ‘यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत; प्रौद्योगिकी, नवाचार संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) उद्योग मंडल नैसकॉम ने शुक्रवार को कहा कि वह न्यूयॉर्क में ‘यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत कर रहा है। यह मंच नवोन्मेष, उद्यम, नीति एवं प्रतिभा विकास के क्षेत्र में रणनीतिक संवाद को आगे बढ़ाने के लिए अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी सीईओ और प्रभावशाली अमेरिकी हितधारकों को एक साथ लाएगा।

आईटी उद्योग के शीर्ष संगठन ने कहा कि डिजिटल व्यवधान, अग्रणी प्रौद्योगिकियों और वैश्विक पुनर्संतुलन द्वारा परिभाषित युग में, प्रौद्योगिकी सहयोग द्विपक्षीय जुड़ाव के केंद्रीय स्तंभ के रूप में उभरा है। इसमें कृत्रिम मेधा, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कंप्यूटिंग, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, हरित ऊर्जा और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाएं शामिल हैं।

नैसकॉम ने कहा कि अमेरिका और भारत दुनिया की सबसे रणनीतिक और भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकी साझेदारियों में से एक है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ इस सहयोग को और गहरा करने के लिए नैसकॉम नौ जुलाई 2025 को न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में ‘यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत कर रहा है। यह मंच नवाचार, उद्यम, नीति एवं प्रतिभा विकास पर उच्च स्तरीय रणनीतिक संवाद को आगे बढ़ाने के लिए अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारियों) और प्रभावशाली अमेरिकी हितधारकों को एक साथ लाएगा ।’’

नैसकॉम के अध्यक्ष राजेश नांबियार ने कहा कि ‘यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत वैश्विक मंच पर ‘ब्रांड इंडिया’ को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियां न केवल समूचे अमेरिका में डिजिटल बदलाव को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि साथ ही नौकरियां सृजित कर रही हैं, स्थानीय समुदायों में निवेश कर रही हैं और ऐसे नवाचार को आगे बढ़ा रही हैं जो वास्तविक बदलाव लाते हैं।

See also  खड़से ने बीएमपीएस 2025 में ईस्पोर्ट्स की संभावनाओं की सराहना की

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles