बर्मिंघम, चार जुलाई (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए लेकिन जेमी स्मिथ ने जवाबी हमला करते हुए शतक जड़ा जिससे इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 249 रन बना लिये।
स्मिथ (82 गेंदों पर नाबाद 102) के शानदार प्रयास के बावजूद, इंग्लैंड भारत के 587 रनों के कुल स्कोर से काफी दूर है।
स्मिथ ने एक सत्र से भी कम समय में यादगार शतक बनाया। उन्हें दूसरे छोर से हैरी ब्रूक (127 गेंदों पर नाबाद 91) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 गेंद में 165 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी। इंग्लैंड ने दिन के पहले दो घंटे में 27 ओवरों में 172 रन बनाए।
दिन की शुरुआत 77 रन पर तीन विकेट से करते हुए इंग्लैंड ने सुबह के सत्र के दूसरे ओवर में ही दो और विकेट गंवा दिये जब सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया।
रूट विकेट के पीछे ऋषभ पंत के द्वारा लपके गये जबकि स्टोक्स पहली ही गेंद पर तेजी से ऊपर उठती गेंद से हैरान रह गए।
इंग्लैंड 84 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था, लेकिन स्मिथ और ब्रूक ने लगातार आक्रामक रूख अपना कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव डाला।
प्रसिद्ध कृष्णा को छह क्षेत्ररक्षकों के साथ शॉर्ट गेंद योजना लागू करने के लिए लाया गया था, लेकिन वह विफल रहे। स्मिथ ने दिन के 12वें ओवर में उन पर 23 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में चार चौके और डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का लगा।
भारत ने विकेट के तलाश में कृष्णा के साथ अपनी रणनीति जारी रखी जिनके अगले ओवर में 11 रन गए। उन्होंने हालांकि अब तक आठ ओवर में बिना किसी सफलता के 61 रन लुटा दिये है।
स्मिथ की आक्रामक पारी के सामने अकसर तेजी से बल्लेबाजी करने वाले ब्रूक की बल्लेबाजी धीमी लग रही थी।
स्मिथ ने स्पिनरों रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी किसी तरह की लय हासिल नहीं करने दिया। सुंदर की पहली दो गेंदों पर स्मिथ ने लगातार चौके लगाए, इससे पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा के ओवर में एक छक्का और एक चौका बटोरा।
स्मिथ ने लंच से पहले आखिरी ओवर में जडेजा पर लगातार चौके लगाकर 80 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता