हैदराबाद, चार जुलाई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि नक्सलवाद अब देश के सिर्फ पांच-छह जिलों तक सीमित रह गया है और इन स्थानों पर भी यह लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा।
स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती के अवसर पर सिंह ने कहा कि नक्सली केंद्र अब शिक्षा के केंद्र में तब्दील हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लाल गलियारे के नाम से मशहूर इलाका अब तेजी से विकास के गलियारे में तब्दील हो रहा है।
सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरे देश को नक्सल मुक्त किया जाएगा।
सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया, किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में पहलगाम आतंकवादी हमले जैसी कोई घटना हुई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री ने अल्लूरी सीताराम राजू को एक महान योद्धा बताया और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं की सराहना की।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश