30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर मिले पीड़ितों के शरीर के अंग छह परिवारों को सौंपे गये: अधिकारी

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर मिले पीड़ितों के शरीर के अंग छह परिवारों को सौंपे गये: अधिकारी

अहमदाबाद, चार जुलाई (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुई विमान दुर्घटना के स्थल पर मिले पीड़ितों के शरीर के अंग डीएनए परीक्षण के बाद छह परिवारों को सौंप दिये गये हैं। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 260 है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि दुर्घटना एक विस्फोट जैसी थी, इसलिए पीड़ितों के शरीर के अंग बिखर गए। पीड़ितों के शरीर के अंगों को सौंपते समय हमने परिजनों को बाद में और अंगों के मिलने की आशंका बताई थी।’’

जोशी ने बताया कि मृतकों के ज्यादातर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को ऐसे शव-अवशेषों के मिलने के नियमों के अनुसार, अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी है, जबकि 16 परिवारों ने कहा है कि अगर और शव-अवशेष मिलते हैं तो उन्हें सूचित किया जाना चाहिए।

जोशी ने कहा, ‘‘हमने 16 परिवारों को सूचित किया कि दुर्घटना स्थल पर सफाई कार्य के दौरान मिले शरीर के कुछ अंग उनके मृत रिश्तेदारों के हैं और यदि वे चाहें तो उन्हें अस्पताल से ले सकते हैं। इनमें से एक परिवार ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है, छह ने बृहस्पतिवार को इन अवशेषों को ले लिया है, जबकि नौ ने हमें अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी है।’’

लंदन जाने वाला एअर इंडिया का एक विमान 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही छात्रावास के भी कुछ लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी।

एक यात्री हालांकि चमत्कारिक रूप से बच गया था।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles