नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन’ (आईबीबीएफ) के पूर्व पदाधिकारियों टीवी पॉली और हीरल सेठ के खिलाफ फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल निकाय के रूप में कथित तौर पर गलत तरीके से पेश करने और 2022-23 में अनधिकृत रूप से राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आईबीबीएफ के पूर्व अंतरिम उपाध्यक्ष पॉली और फेडरेशन के पूर्व महासचिव सेठ पर अनधिकृत रूप से राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का आरोप है।
सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने फर्जी और झूठे प्रमाण पत्र कथित तौर पर जारी किए, जिनका इस्तेमाल नौकरियां हासिल करने के लिए किया गया और इस तरह 2022-23 में आईबीबीएफ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में गलत तरीके से पेश करके खिलाड़ियों, इसके प्रायोजकों और आम जनता को धोखा दिया गया।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप