30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि दी, उन्हें बताया गरिमामयी महिला

Newsपराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि दी, उन्हें बताया गरिमामयी महिला

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के रूप में ही नहीं बल्कि एक मजबूत, गरिमामयी एवं असीम प्रेम करने वाली महिला के रूप में याद किया।

‘कांटा लगा’ में अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रसिद्धि पाने वाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

बृहस्पतिवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में त्यागी ने जरीवाला की एक तस्वीर साझा की और उन्हें ‘शक्तिशाली लेकिन सौम्य’ महिला बताया।

उन्होंने लिखा, ‘शेफाली, मेरी परी, जो ‘कांटा लगा’ के कारण हमेशा याद की जाएगी। वह जितना (लोगों को जितना) दिखायी देती थीं उससे कहीं ज्यादा थीं। वह एक ओजस्वी, भव्य, कुशाग्र, लक्ष्य के प्रति केंद्रित एवं पूरी ताकत के साथ उस लक्ष्य को हासिल करने जैसे गुणों से परिपूर्ण थी। (वह) एक ऐसी महिला थी जो जीवन को एक उद्देश्य के साथ जीती थी। वह अपने करियर के प्रति समर्पित थी… दिलो दिमाग, शरीर और अपनी आत्मा के स्तर पर बहुमत मजबूत और दृढ़ इरादों वाली थीं।’’

त्यागी ने कहा, ‘लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली प्रेम का सर्वोत्तम निस्वार्थ रूप थीं।’

उन्होंने कहा कि शेफाली जिंदगी के सभी उतार चढ़ावों में अपने प्रियजनों के साथ खड़ी रहीं।

त्यागी ने लिखा, ‘दुख के कारण पैदा हुई अफरा-तफरी में अटकलों से प्रभावित होना बहुत आसान है। लेकिन शेफाली को उसके आभामंडल के लिए याद किया जाना चाहिए, उस गर्मजोशी के लिए याद किया जाना चाहिए जो उससे मिलने पर लोग महसूस करते थे।’’

उन्होंने लिखा, ‘उसने जो खुशियां बिखेरीं, उसने जो लोगों की जिंदगी संवारी, उसके लिए शुक्रिया!’

‘पवित्र रिश्ता’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे धारावाहिकों के कारण मशहूर जरीवाला और त्यागी की मुलाकात 2010 में हुई थी और 2014 में शादी करने से पहले चार साल तक उनका प्रेम संबंध रहा। वे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी साथ नजर आए थे।

अभिनेता ने लोगों से आग्रह किया कि वे शेफाली को उसकी जीवंतता के लिए याद करें, जो उसकी उपस्थिति के कारण महसूस की जाती थी।

जरीवाला की मौत के संबंध में मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

भाषा

शुभम माधव नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles