ठाणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में झगड़े के दौरान 46 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हिल लाइन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शकील शेख (45) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात शेख के घर पर आयोजित एक पार्टी के दौरान यह घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि शेख और पीड़ित अनिल कांबले (46) दोनों के बीच दोस्ती थी और वे दोनों मजदूरी करते थे।
अधिकारी ने बताया, ‘‘शेख ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें कांबले भी मौजूद था और इस दौरान दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित का सिर दीवार पर पटक दिया और लकड़ी के एक टुकड़े से उस पर वार किया।’’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश