26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सन टीवी का मुनाफा मार्च तिमाही में 10.4 प्रतिशत घटकर 371.77 करोड़ रुपये पर

Newsसन टीवी का मुनाफा मार्च तिमाही में 10.4 प्रतिशत घटकर 371.77 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) सन टीवी नेटवर्क्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.4 प्रतिशत घटकर 371.77 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 414.94 करोड़ रुपये रहा था।

देश के सबसे बड़े प्रसारकों में से एक सन टीवी नेटवर्क ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 2.15 प्रतिशत घटकर 940.59 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 961.28 करोड़ रुपये थी।

पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के दौरान सन टीवी नेटवर्क्स का कुल खर्च 15.23 प्रतिशत बढ़कर 631.89 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, इस दौरान सन टीवी नेटवर्क्स की कुल आय (अन्य आय समेत) 7.37 प्रतिशत बढ़कर 1,179.79 करोड़ रुपये हो गई।

पूरे वित्त वर्ष (2024-25) में सन टीवी का शुद्ध लाभ 11.53 प्रतिशत घटकर 1,703.64 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 1,925.80 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में सन टीवी की कुल एकीकृत आय 1.55 प्रतिशत घटकर 4,712.60 करोड़ रुपये रह गई।

सन टीवी के पास इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट फ्रेंचाइजी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग की सनराइजर्स ईस्टर्न केप भी है।

सन टीवी नेटवर्क सात भाषाओं – तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, हिंदी और मराठी में उपग्रह टेलीविजन चैनल संचालित करता है और पूरे भारत में एफएम रेडियो स्टेशन का भी प्रसारण करता है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

See also  PAR 3 MASTERS – India’s First-Ever Pitch & Putt Golf Tournament Tour Concludes First Leg with a Spectacular Finale at The Chandigarh Golf Club

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles