29.4 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

दिल्ली: उद्योग भवन में बम की धमकी झूठी निकली

Newsदिल्ली: उद्योग भवन में बम की धमकी झूठी निकली

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव को शुक्रवार को एक ई-मेल मिला जिसमें उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाद में बम की धमकी झूठी साबित हुई। उद्योग भवन में कई केंद्रीय विभाग हैं।

केन्द्रीय सचिवालय के निकट स्थित इमारत को ‘संवर्धित विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल दोपहर को प्राप्त हुआ, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को अपराह्न 3:15 बजे तक परिसर खाली कराना पड़ा।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें अपराह्न 1:01 बजे धमकी भरा ई-मेल मिलने की जानकारी मिली जिसके बाद विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तलाशी अभियान शाम 5:10 बजे तक करीब दो घंटे चला। परिसर की गहन जांच के बाद पाया गया कि धमकी झूठी है।’’ पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल उद्योग भवन स्थित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया था।

ईमेल में कथित तौर पर इमारत को आईईडी से निशाना बनाने की योजना का उल्लेख किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी तथा परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को तत्काल बुलाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि परिसर को खाली करा लिया गया और कई एजेंसियों ने करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इस बीच, उद्योग भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी परिसर में प्रवेश करने से पहले वाहनों की जांच करते देखे गए। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उद्योग भवन में प्रवेश करने वाले लोगों की भी गहन जांच की गई।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles