ढाका, 30 मई (भाषा) जापान ने शुक्रवार को बांग्लादेश को बजटीय सहायता, रेलवे उन्नयन और छात्रवृत्ति के लिए 1.06 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जतायी है।
इसके साथ ही उसने नीतिगत मुद्दों और चुनाव की समयसीमा को लेकर ढाका में राजनीतिक दलों के विरोध के बीच मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की सुधार पहलों को पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई।
यूनुस की मीडिया इकाई ने कहा कि जापान और बांग्लादेश ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। इसके तहत जापान बजट और रेलवे उन्नयन तथा छात्रवृत्ति के लिए अनुदान के रूप में बांग्लादेश को 1.06 अरब डॉलर देगा।
जापान, कुल राशि में से बांग्लादेश के आर्थिक सुधारों और जलवायु अनुकूल उपायों के लिए विकास नीति ऋण के रूप में 41.8 करोड़ डॉलर, एक विशेष रेलवे ट्रैक विकास के लिए 64.1 करोड़ डॉलर और मानव विकास छात्रवृत्ति के लिए अनुदान के रूप में 42 लाख डॉलर प्रदान करेगा।
यूनुस की चार दिवसीय जापान यात्रा के तीसरे दिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए।
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू ने शुक्रवार को हुई बैठक में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को राष्ट्र निर्माण के प्रयासों, सुधार पहलों और बांग्लादेश में शांतिपूर्ण परिवर्तन के प्रयासों में अपने पूर्ण समर्थन का वादा किया।
दोनों नेताओं ने सभी के लिए शांति, स्थिरता और साझा समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत (एफओआईपी) के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को दोहराया।
भाषा अनुराग रमण
रमण