28.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

दुनिया में जहां भी गए, गुजरात का मान बढ़ाया” — अमित शाह ने गुजराती समुदाय की सराहना की

Fast Newsदुनिया में जहां भी गए, गुजरात का मान बढ़ाया” — अमित शाह ने गुजराती समुदाय की सराहना की

(तस्वीरों के साथ)

पुणे, चार जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुजरात के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दुनिया में जहां भी गए हैं, उन्होंने अपने गृह राज्य को गौरवान्वित किया है और यह समुदाय हमेशा विवादों से दूर रहा है।

पुणे में जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जब गुजराती देश के किसी अन्य राज्य में जाते हैं, तो वे न केवल अपनी संस्कृति और परंपराओं को कायम रखते हैं, बल्कि उस समाज का अभिन्न अंग बन जाते हैं और उसकी प्रगति में योगदान देते हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘दुनिया में जहां भी गुजराती गए हैं, उन्होंने गुजरात को गौरवान्वित किया है और गुजराती समाज कभी किसी तरह के विवाद में शामिल नहीं रहा है।”

कोंढवा में जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर केंद्र का निर्माण श्री पूना गुजराती बंधु समाज द्वारा किया गया है, जिसकी स्थापना 1913 में हुई थी।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles