29.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

हरिद्वार में गंगा तट पर पूजा कर बोले सीएम धामी — नदियों को मां की तरह सम्मान दें

Fast Newsहरिद्वार में गंगा तट पर पूजा कर बोले सीएम धामी — नदियों को मां की तरह सम्मान दें

(तस्वीरों के साथ)

हरिद्वार, चार जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गंगा तट पर हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना की तथा राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

हरिद्वार के पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी और विधायक मदन कौशिक और आदेश चौहान उनके साथ थे, जब धामी ने आचार्य अमित शास्त्री की देखरेख में अनुष्ठान किया।

मुख्यमंत्री ने बाद में हर की पौड़ी घाट पर आयोजित ‘नदी उत्सव’ नामक कार्यक्रम में कहा, ‘नदियां सिर्फ पानी का स्रोत नहीं हैं। वे प्राचीन काल से ही सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक प्रगति का आधार रही हैं। ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों से निपटने के लिए नदियों का संरक्षण भी महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने लोगों से नदियों का अपनी मां की तरह सम्मान करने और उनकी स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने की अपील की।

धामी ने उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई, जिसमें उन्होंने भविष्य में नदियों को प्रदूषित न करने का संकल्प लिया।

धामी ने इस अवसर पर ऋषिकुल मैदान में भाजपा की एक रैली को भी संबोधित किया और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन, भूमि अतिक्रमण पर कार्रवाई और पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई को पिछले चार वर्षों में उनकी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों के रूप में रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के साथ-साथ उनकी सरकार इसके सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यिकीय संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने राज्य में धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी सख्त कानून लागू किए हैं, वहीं जिहादी मानसिकता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। भूमि जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए गए हैं।’

धामी ने तीन जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

राज्य विधानसभा चुनावों के बाद मार्च 2022 में उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles