जयपुर, चार जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को डेढ़ लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार, सीएमएचओ कार्यालय उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष डामोर को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि आरोपी परिवादी के निजी अस्पताल के औचक निरीक्षण में खामियां निकालकर उसके लाइसेंस को निरस्त नहीं करने की एवज में 2.5 लाख रुपये बतौर रिश्वत मांग जा रहा था। शिकायत के शुरुआती सत्यापन के दौरान दो लाख रुपये पर सहमति बनी।
वहीं शुक्रवार को आरोपी को 1.5 लाख रुपये की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान