31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

करूण, सरफराज के अर्धशतक से भारत ए के दो विकेट पर 227 रन

Newsकरूण, सरफराज के अर्धशतक से भारत ए के दो विकेट पर 227 रन

कैंटरबरी (इंग्लैंड), 30 मई (भाषा) करुण नायर और सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जिससे भारत ए ने शुक्रवार को यहां चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 227 रन बना लिए।

नायर 91 और सरफराज 92 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 176 रन जोड़ लिये हैं ।

नायर को 89 के स्कोर पर तेज गेंदबाज अजीत सिंह डेल की गेंद पर पहली स्लिप में जीवनदान मिला । इसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया । उन्होंने 85 गेंद में पचासा पूरा किया ।

टेस्ट टीम में जगह पाने से नाकाम रहे सरफराज ने एहतियात के साथ शुरूआत करते हुए 85 गेंद में 50 रन पूरे किये । अर्धशतक जमाने के बाद उन्होंने खुलकर खेलना शुरू किया ।

इंग्लैंड लायंस के तेज गेंदबाजों ने अभिमन्यु ईश्वरन (08) और यशस्वी जायसवाल (24 रन, 55 गेंद) के विकेट जल्दी झटक लिए जिसके बाद नायर और सरफराज क्रीज पर बहुत सहज दिखे।

भारत ए ने पहला विकेट कप्तान ईश्वरन के रूप में गंवाया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

जायसवाल अपने आउट होने के तरीके से बहुत निराश होंगे। वह एक घंटे तक क्रीज पर ज्यादातर समय इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सहज होकर खेल रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज एडी जैक की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कप्तान जेम्स रियू के हाथों लपके गए।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles