29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

त्रिनिदाद यात्रा पूरी कर अर्जेंटीना रवाना हुए पीएम मोदी, पांच देशों के दौरे का तीसरा चरण शुरू

Fast Newsत्रिनिदाद यात्रा पूरी कर अर्जेंटीना रवाना हुए पीएम मोदी, पांच देशों के दौरे का तीसरा चरण शुरू

पोर्ट ऑफ स्पेन, चार जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण के तहत अर्जेंटीना के लिए रवाना हो गए।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री मोदी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की उनकी समकक्ष कमला प्रसाद बिसेसर के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर अर्जेंटीना जा रहे हैं।

भाषा सुभाष नोमान जोहेब

जोहेब

See also  भारत-ब्रिटेन एफटीए से कई क्षेत्रों में निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा: विशेषज्ञ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles