31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

भारत कभी भी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा: जयशंकर

Newsभारत कभी भी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा: जयशंकर

वडोदरा (गुजरात), 30 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत कभी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा।

जयशंकर ने यहां पारुल विश्वविद्यालय के विदेशी विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में कहा कि यह जरूरी है कि जो लोग ‘‘आतंकवाद ’’ को प्रायोजित, पोषित और इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत कभी भी किसी भी तरह के ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा।’’

उनकी टिप्पणी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर आई है।

जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत एक दुर्लभ सभ्यता वाला देश है, जो विश्व बिरादरी में अपना उचित स्थान फिर से प्राप्त कर रहा है।

विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ वर्गों में अन्य देशों के साथ ‘‘खुलेआम आदान-प्रदान’’ करना एक चलन बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्वास के आधार पर साझेदारी बनाने में भरोसा रखता है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles