तिरुवनंतपुरम/पलक्कड़, पांच जुलाई (भाषा) केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा ढहने से हुई एक महिला की मौत के मामले में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रहा और कांग्रेस की महिला शाखा ने पलक्कड़ जिला अस्पताल तक मार्च निकाला।
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर जॉर्ज के इस्तीफे की मांग करते हुए बैनर और तख्तियां लेकर पलक्कड़ जिला अस्पताल तक मार्च किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 52 वर्षीय महिला बिन्दु की मौत के लिए मंत्री जिम्मेदार हैं। प्रदर्शनकारियों ने घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की।
कोट्टायम मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा ढहने से बिन्दु (52) की मौत हो गई थी और तीन अन्य – अलीना (11), अमल प्रदीप (20) और जिनु साजी (38) घायल हो गए।
शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में विपक्षी दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी विभिन्न शाखाओं द्वारा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस और भाजपा ने जहां इस मौत को हत्या के समान बताया, वहीं राज्य के सहकारिता मंत्री वी एन वासवन ने कहा कि ऐसे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएगी कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण व दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।
भाषा योगेश शोभना
शोभना