30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

उप्र : हापुड़ में सूटकेस में मिला महिला का शव

Newsउप्र : हापुड़ में सूटकेस में मिला महिला का शव

हापुड़, 30 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में नहर के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूटकेस को सबसे पहले पिलखुवा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में स्थानीय लोगों ने देखा, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें एक महिला का शव मिला। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शव करीब सात-आठ दिन पुराना है। पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और अपराध को छिपाने के लिए उसके शव को बाद में नहर में फेंक दिया गया।

पिलखुवा थाने के प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला की पहचान का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने घटनास्थल का दौरा किया और क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान तथा स्थानीय पुलिस को पहचान प्रक्रिया में तेजी लाने और मामले को सुलझाने के निर्देश दिए।

हाल के महीनों में जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास एक सूटकेस में महिला का शव मिला था। बाद में पुलिस ने उस मामले को सुलझा लिया था।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles