27.9 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

मराठी विवाद: निवेशक केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़

Newsमराठी विवाद: निवेशक केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) मुंबई के वर्ली इलाके में अज्ञात लोगों ने शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए और निवेशक सुशील केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

केडिया ने राज ठाकरे को चुनौती दी थी और कहा था कि वह मराठी नहीं सीखेंगे। केडिया ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट पर धमकी मिलने के बाद पुलिस से संपर्क किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग सुबह केडिया के कार्यालय पहुंचे और पथराव किया। उन्होंने कहा कि हमलावर मराठी भाषा के समर्थन में नारे लगा रहे थे और राज ठाकरे की प्रशंसा कर रहे थे।

केडिया ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मुझे मराठी ठीक से नहीं आती और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करते रहेंगे मैं मराठी नहीं सीखूंगा। क्या करना है बोल?’’

इसके बाद पुलिस ने सेंचुरी बाजार स्थित केडिया के कार्यालय को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की थी।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles