हैदराबाद, पांच जुलाई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को शनिवार को यहां एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राव (71) को तीन जुलाई को रक्त शर्करा स्तर बढ़ने और शरीर में सोडियम स्तर घट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
‘यशोदा हॉस्पिटल्स’ की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया है कि राव ने कमजोरी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई।
बयान के अनुसार, उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया और उनकी हालत स्थिर करने के लिए आवश्यक दवाएं दी गईं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने राव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
भाषा
राखी राजकुमार
राजकुमार