23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पति ने पत्नी और सास को तांत्रिक अनुष्ठान करने के लिए मजबूर किया, मामला दर्ज

Newsपति ने पत्नी और सास को तांत्रिक अनुष्ठान करने के लिए मजबूर किया, मामला दर्ज

ठाणे, पांच जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने साले की शादी कराने के मकसद से अपनी पत्नी और सास को कथित तौर पर तांत्रिक अनुष्ठान करने को मजबूर किया और इससे जुड़ी कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीन जुलाई को वाशी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने कहा कि कथित अनुष्ठान इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच नवी मुंबई स्थित आरोपी के घर में की गई। व्यक्ति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को आरोपी ने अपनी पत्नी और उसकी मां को अपने साले की शादी में मदद करने के लिए कुछ अनुष्ठान निर्वस्त्र होकर करने के लिए मजबूर किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने पत्नी और सास पर अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें लेने के लिए दबाव डाला और बाद में शिकायतकर्ता को इन तस्वीरों के साथ अजमेर आने को कहा।’’

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘पीड़िता जब तस्वीरें लेकर अजमेर गई तो आरोपी ने कथित तौर पर ये तस्वीरें उसके पिता और भाई को ‘व्हाट्सऐप’ पर साझा कर दीं।’’

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा योगेश धीरज

धीरज

See also  Over 4000 Students Participate in 'Aadi Perukku' Celebration at Dr MGR Janaki Women's College

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles