29.5 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

हिमाचल: 31 मई और एक जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

Newsहिमाचल: 31 मई और एक जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

शिमला, 30 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों तक भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिमला में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई, जिससे स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट से शुरू हुई 40 मिनट की भारी बारिश के कारण शिमला शहर में जगह-जगह नालियां जाम हो गईं और सड़कों पर कचरा फैल गया।

कक्षा छह की छात्रा अंजलि ने बताया, ‘‘स्कूल बस देर से आई और बस का इंतजार करते हुए मैं पूरी तरह भीग गई।’’

सोलन और मंडी जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई।

स्थानीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से राजगढ़ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि घाघस में 47 मिलीमीटर, जुब्बड़हट्टी में 46.1 मिलीमीटर, कसौली में 40 मिलीमीटर, बलद्वाड़ा में 37 मिलीमीटर, धरमपुर में 32.4 मिलीमीटर, नेरी में 30.5 मिलीमीटर और स्लेपर में 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, मुरारी देवी में 29.6 मिलीमीटर बारिश हुई, बग्गी में 29.3 मिलीमीटर, शिमला में 27.6 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 23.8 मिलीमीटर, नादौन में 21.5 मिलीमीटर, देहरा गोपीपुर में 18.3 मिलीमीटर और बिलासपुर में 10.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर, सेऊबाग, बजौरा, कुकुमसेरी और बर्थिन में 39 से 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करने के साथ ही आंधी, बिजली चमकने के लिए ’यलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles