26.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ के बाद 23 लड़कियां लापता

Newsअमेरिका के टेक्सास में बाढ़ के बाद 23 लड़कियां लापता

न्यूयॉर्क, पांच जुलाई (एपी) अमेरिका में दक्षिण-मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ के बाद एक ‘समर कैंप’ से कम से कम 23 लड़कियां शुक्रवार को लापता हो गईं।

चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर गुमशुदा लड़कियों के विषय में जानकारी देने की लोगों से अपील की है।

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास हिल कंट्री में बारिश के कारण शुक्रवार को कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए।

बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं।

लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 23 लड़कियां लापता हैं। बचाव दल नाव और हेलीकॉप्टर से उनकी तलाश कर रहे हैं।

अधिकारियों ने यह अनुमान लगाने से इनकार कर दिया कि क्षेत्र में कितने लोग लापता हैं, लेकिन कहा कि व्यापक खोज अभियान जारी है और अब तक 237 लोगों को बचा लिया गया है।

इन परिवारों ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनकी बेटियों का अब तक पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने एक दिन पहले ही प्रतिकूल मौसम की चेतावनी दी थी। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने इस क्षेत्र में तीन से छह इंच बारिश होने का अनुमान जताया था, लेकिन 10 इंच बारिश हुई।

पैट्रिक ने बताया कि सुबह ग्वाडालूप नदी का जलस्तर लगभग 45 मिनट में 26 फुट तक बढ़ गया।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles