23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

भारत के तीन विकेट पर 177 रन, कुल बढ़त 357 रन की

Newsभारत के तीन विकेट पर 177 रन, कुल बढ़त 357 रन की

बर्मिंघम, पांच जुलाई (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 177 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 357 रन की हो गई।

लंच के समय कप्तान शुभमन गिल 24 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 41 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।

भारत ने सुबह एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।

सुबह के सत्र में भारत ने केएल राहुल (55 रन) और करूण नायर (26 रन) के रूप में दो विकेट गंवाए।

भारत ने पहली पारी में 587 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे।

भाषा नमिता

नमिता

See also  InCorp Advisory Ranked as India's Best Workplaces in Professional Services 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles