नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) रेल मंत्रालय ने 29 मई, 2025 की राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से जम्मू को एक जून से उत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत एक नया रेल मंडल घोषित किया है।
मौजूदा फिरोजपुर मंडल से अलग करके जम्मू मंडल बनाया गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल छह जनवरी को डिजिटल माध्यम से किया था।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आम सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि केंद्र सरकार एक जून 2025 से उत्तर रेलवे के अंतर्गत जम्मू तवी में मुख्यालय के साथ एक नया मंडल गठित करती है।’’
अधिसूचना के अनुसार, नये मंडल के क्षेत्राधिकार में पठानकोट-जम्मू-शहीद कैप्टन तुषार महाजन-श्रीनगर- बारामुल्ला खंड (423 किमी); भोगपुर सिरवाल-पठानकोट (87 किमी); बटाला (छोड़कर) – पठानकोट (68 किमी) और पठानकोट – जोगिंदर नगर (164 किमी) शामिल हैं।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘नये जम्मू मंडल के गठन के फलस्वरूप, फिरोजपुर मंडल का संशोधित अधिकार क्षेत्रों पर नियंत्रण होगा। फिरोजपुर मंडल में उपरोक्त खंडों को छोड़कर मौजूदा अधिकार क्षेत्र आयेगा।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘नये जम्मू मंडल और फिरोजपुर मंडल के बीच मंडलीय सीमाएं जालंधर-पठानकोट खंड पर किलोमीटर 27.750 और अमृतसर-पठानकोट खंड पर किलोमीटर 39.150 पर होंगी।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव