26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन ने कल्पतरु, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 2,000 करोड़ रुपये के ठेके दिए

Newsव्हाइटलैंड कॉरपोरेशन ने कल्पतरु, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 2,000 करोड़ रुपये के ठेके दिए

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन ने गुरुग्राम में अपनी आगामी आवास परियोजना के लिए अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 2,000 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य के ऑर्डर दिए हैं।

कंपनी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर 20 एकड़ में एक आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसमें करीब 1,700 अपार्टमेंट होंगे।

पहले चरण में कंपनी ने करीब 1,400 अपार्टमेंट बिक्री के लिए पेश किए हैं। अपार्टमेंट की कीमत 6.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन के संस्थापक नवदीप सरदाना ने कहा, “हमने इस परियोजना के निर्माण के लिए कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को शामिल किया है।”

कंपनी ने वेस्टिन रेजिडेंस को गुरुग्राम लाने और इस आगामी संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए मैरियट इंटरनेशनल के साथ पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सरदाना ने कहा, “हम इस ब्रांडेड लक्जरी आवासीय परियोजना वेस्टिन रेजिडेंस गुरुग्राम को विकसित करने के लिए लगभग 5,500-6000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।” इस प्रस्तावित निवेश में भूमि की लागत, निर्माण व्यय और अन्य शुल्क शामिल हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles