जमशेदपुर, पांच जुलाई (भाषा) शहर के सिमुलडांगा इलाके में शनिवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एमजीएम पुलिस थाने के प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों की मदद से चार-पांच घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दास के अनुसार, आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। इस घटना में गोदाम जलकर खाक हो गया।
आग में अनुमानित नुकसान के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है, क्योंकि अधिकारी इस काम में जुटे हुए हैं।
भाषा पवनेश
पवनेश